राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। रक्षा टीम राजनांदगांव पुलिस द्वारा शा.पूर्व माध्यमिक शाला भाठागांव एवं राजनांदगांव कॉलेज के छात्राओं को ऊर्जा पार्क में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उके के मार्गदर्शन में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नंदनी ठाकुर व प्र. आर डोमेश्वरी साहू रक्षा टीम स्टॉफ म.आर. रीनू मेश्राम द्वारा शास. पूर्व माध्यमिक शाला भाठागांव राजनांदगांव में पहुंचकर स्कूली छात्राओं एवं टीचरों की उपस्थित में सभी छात्रों को उनकी सुरक्षा व अधिकार से संबंधित कानूनी ज्ञान जैसे पोक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच, नशे से दूर रहने, सायबर सुरक्षा, यातायात के नियम, सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। इसी क्रम में राजनांदगांव कॉलेज के छात्राओं को राजनांदगांव उर्जा पार्क में गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट के बारे में, सायबर सुरक्षा, यातायात के नियम, सुरक्षा संबंधी बाते व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।