राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 जनवरी। जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश पटेल ने कल 13 व 14 जनवरी को दो दिनों तक जिले में विधानसभा स्तरीय बैठकों का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके अनुसार 13 जनवरी को सुबह 11 बजे राजनांदगांव विधानसभा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई है।
इस बैठक में भाजपा के उत्तर-दक्षिण व ग्रामीण तीनों मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 13 जनवरी को ही दोपहर 2 बजे डोंगरगढ़ विधानसभा की बैठक ग्राम ठेलकाडीह में मदन साहू के निवास में आयोजित है। दी गई जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे खुज्जी विधानसभा की बैठक छुरिया के साहू धर्मशाला में होगी। इसी प्रकार डोंगरगांव विधानसभा की बैठक इसी दिन दोपहर 2 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के भवन डोंगरगांव में आयोजित है।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा चुनाव में हार-जीत की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विकसित भारत-संकल्प यात्रा की जानकारी दी जाएगी। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम पर आवश्यक चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बूथ स्तर पर डिजिटल वॉल पेटिंग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बैठकों में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला भाजपा के पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति के सदस्य, मंडल पदाधिकारी व मंडल कार्यसमिति के सदस्य, मोर्चा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायतए जनपद पंचायत सदस्य, पार्षद, शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक-सहसंयोजक आमंत्रित किए गए हैं।
बैठकों में जिला प्रभारी अवधेश चंदेल, जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा व रविन्द्र वैष्णव सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।