राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी (सीटीबी) फाउंडेशन द्वारा पिछले 3 साल से इस्लामिक/सामाजिक कैलेंडर निकाला जा रहा है। इस मौके पर सीटीबी फाउंडेशन के कैलेंडर 2024 का 4 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा विमोचन किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम को फाउंडेशन के क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिशन के तहत समाज के जरूरतमंदों को मदद की जा रही है।
इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने फाउंडेशन को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिसके लिए फाउंडेशन ने पूर्व सीएम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हाजी सदरुद्दीन बडग़ुजर, मंगलू सोलंकी, अब्दुल कादिर बडग़ुजर, हाजी रब्बानी बडग़ुजर, अब्दुल कादिर सोलंकी, सलाउद्दीन गोरी, नब्बू सोलंकी, सिकंदर गोरी, गुलाब बडग़ुजर, अकबर सोलंकी, जुनैद बडग़ुजर, वसीम बडग़ुजर समेत अन्य लोग शामिल थे।