राजनांदगांव

नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
12-Jan-2024 3:19 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

बहला-फुसलाकर भगा ले गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर व शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 9 जनवरी को छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लडक़ी उम्र 16 वर्ष 6 माह को 7 जनवरी की रात्रि करीबन 11 बजे आरोपी डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम कोनारी निवासी भूपेन्द्र निषाद द्वारा बहला-फुसलाकर व शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगा ले गया है। रिपोर्ट पर आरोपी भूपेन्द्र के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखकर आरोपी एवं अपहृता की बरामदगी के लिए एसपी मोहित गर्ग से निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी भूपेन्द्र निषाद के निवास ग्राम कोनारी रवाना किया गया। प्रकरण के अपहृता आरोपी के कब्ज से में उसके घर में थी। पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं दोनों को सकुशल थाना छुरिया लाया गया। अपहृता की महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जाफौ  के अंतर्गत कथन कराया गया, जिस पर अपहृता के कथनानुसार प्रकरण में धारा 376, 376(2) (ढ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी भूपेन्द्र कुमार निषाद से पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर 9 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  


अन्य पोस्ट