राजनांदगांव

शराब परिवहन : नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
12-Jan-2024 3:17 PM
शराब परिवहन : नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
अवैध शराब बिक्री के लिए परिहवन कर रहे एक नाबालिग सहित 4 आरोपी को ओपी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा गिरफ्तार  किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 197 पौवा देशी प्लेनएवं अंग्रेजी शराब 41 बोतल कीमती 32 हजार 160 रुपए एवं दो नग मोटर साइकिल जब्त किया। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 11 जनवरी को  ग्राम बोईरडीह में अवैध शराब बिक्री हेतु शराब परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर ओपी चिखली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा तेरा बंदी कर रेड़ कार्रवाई के दौरान आरोपी मनोज पारधी 41 साल, संजू उर्फ संजय नेताम 24 साल दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली से एक मोटर साइकिल कीमती करीबन 50 हजार व दो सफेद रंग की बोरी में रखे 197 पौवा देशी प्लेन शराब  कीमती 15 हजार 760 रुपए एवं आरोपी सुमित पारधी 20 साल निवासी ग्राम बोईरडीह व विधि से संघर्षरत बालक से एक मोटर साइकिल कीमती करीबन 70 हजार रुपए  व 41 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 16 हजार 400 रुपए को जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्रवाई कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट