राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। राजनांदगांव पुलिस द्वारा बिना हेलमेट 71 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई के साथ कुल 105 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 57000 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही 2 माडिफाई साइलेंसर बुलेट पर कार्रवाई प्रत्येक वाहनों पर 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें एवं सुरक्षित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को राहुल भगत पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक एवं यातायात टीम द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जिसमें बिना हेलमेट में 71 प्रकरणों में 35500 रुपए, तीन सवारी 25 प्रकरण में 7500 रुपए एवं अन्य धाराओं में 7 प्रकरणों में 3000 रुपए कुल 105 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर कुल 57000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। मॉडिफाई सायलेंसर में 2 बुलेट पर कार्रवाई कर वाहनों में 11000 रुपए जुर्माना वसूला गया। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। साथ ही साथ राजनांदगांव पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें एवं सुरक्षित रहे।