राजनांदगांव

उदयाचल में नि:शुल्क शिविर कल
12-Jan-2024 3:07 PM
उदयाचल में नि:शुल्क शिविर कल

राजनांदगांव, 12 जनवरी। आगामी 13 जनवरी  को उदयाचल द्वारा स्व. पुखराज कोटडय़िा की स्मृति में प्रभात कुमार, प्रदीप कुमार कोटडिया द्वारा नि: शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में मुख्य रूप से राजकोट निवासी सरोज बेन जोशी द्वारा जालंधर बंद योग पद्धित से बिना इंजेक्शन दर्द रहित दांत निकाला जाता है। सड़े दांत, हिलने वाले दांतो को आसानी से निकाला जाता है एवं दांतो को कैसे बचाएं इसकी भी जानकारी दी जाएगी।


अन्य पोस्ट