राजनांदगांव

गौरीनगर में मकर संक्रांति पर मंडई
12-Jan-2024 3:06 PM
गौरीनगर में मकर संक्रांति पर मंडई

राजनांदगांव, 12 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष भी गौरीनगर वार्ड नं. 13 स्कूल मैदान में मेला-मंडई का कार्यक्रम रखा गया है। उक्त जानकारी देते शिव बजरंग शीतला माता मंदिर गौरीनगर के सचिव आकाश ठाकुर ने वार्ड समेत आसपास के वार्ड के लोगों से मड़ई मेला में शामिल होने की अपील की।


अन्य पोस्ट