राजनांदगांव
उम्मीदवार बनने कांग्रेस से आधा दर्जन नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी। राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार बनने कांग्रेस के आधा दर्जन नेता दावा ठोंक रहे हैं। विधानसभा चुनाव में समूचे राज्य में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा, लेकिन राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। संसदीय क्षेत्र के 8 में से 5 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। वहीं भाजपा तीन सीटों पर सिमटकर रह गई।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बदौलत कांग्रेस के दावेदारों को यहां की परिस्थितियां अनुकूल लग रही है। ऐसे में चुनाव लडऩे के लिए राज्य के शीर्ष नेताओं से कई नेताओं ने चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर दी है। राजनांदगांव के अलावा कवर्धा से भी चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार सामने आ रहे हैं। पार्टी नेतृत्व विधानसभा चुनाव में मिले वोटों को लोकसभा में जीत में बदलने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख भी चुनाव लडऩा चाह रही है। हालांकि उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा भी चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी में है। युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार भी पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद लेकर शीर्ष नेताओं से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। इसी तरह पंडरिया की पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने पिछले दिनों कुछ प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर कर दी है। वहीं महेश चंद्रवंशी भी लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। लोकसभा में इस सीट पर कांग्रेस-भाजपा में रोचक मुकाबला तय है। कांग्रेस में नए चेहरों को लेकर भी चर्चा चल रही है।
माना जा रहा है कि युवा नेताओं को मौका देने पर संगठन विचार कर रहा है। लोकसभा के लिए दावा ठोंक रहे नेताओं ने विधानसभा में भी टिकट के लिए पूरजोर प्रयास किया था, लेकिन उन्हें अलग-अलग वजहों से टिकट नहीं मिली। कांग्रेस राजनांदगांव सीट को प्रतिष्ठित सीट मान रही है। किसी भी तरह इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए संगठन में गंभीरता से विचार किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित होगा। वैसे करीब 20 वर्षों से यह सीट भाजपा के पास है। चुनावी ताल ठोंकने वाले उम्मीदवारों को संगठन की ओर से फिलहाल कोई संकेत नहीं है, लेकिन टिकट के लिए संगठन और करीबी दिग्गज नेताओं से मेल-मुलाकात का दौर चल रहा है।


