राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। डॉ. सिंह ने कहा कि शुरूआती दौर में सभी विभागों से राजनांदगांव जिला एवं शहर के विकास एवं जनहित कार्यों के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गई है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, जिसका परिणाम दिखाई देना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के निराकरण के लिए कलेक्टर को बैठक लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान तथा बजट में आवश्यकता अनुरूप प्रावधान करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए 6 माह की कार्ययोजना बना लें। धीरी परियोजना में संशय की स्थिति नहीं होना चाहिए। इसके लिए निर्णय लेते कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सडक़ोंं के संबंध में प्राथमिकता तय करने कहा, जो सडक़े पहले से बनी हैं, उनके मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने शहर में शराब, जुआ एवं अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतत एवं सजग रहते कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सक्रियतापूर्वक कार्य करे। उन्होंने जिले के विकास के लिए बजट में जो प्रावधान हो सकते हंै, उसके संबंध में निर्देशित किया। डॉ. सिंह ने राजनांदगांव शहर में रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनाए जाने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेड़ेसरा में 33/ 11 केवी सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने राजनांदगांव पेंड्री मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा मेडिकल कालेज के आवश्यकता अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में एलईडी लगाने प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने सडक़ निर्माण, सेतु निर्माण एवं शहर में व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अच्छी तरह होना चाहिए। लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ध्यान देते पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी देते बताया कि राजनांदगांव से रायपुर तक एसी सिटी बस की शुरूआत करेंगे, युवतियों एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिला प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत की जाएगी। जिसमें उनके कौशल के अनुरूप व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं उनके उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के रखरखाव के लिए कोई स्थायी व्यवस्था बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिजली, साफ-सफाई, सुरक्षा तथा रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था हेतु बजट की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करते हुए मॉडल कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है। जिससे शहर में हो रही गतिविधियों की अच्छी तरह मानिटरिंग की जा सकती है।