राजनांदगांव
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
10-Jan-2024 3:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले जिले के विभिन्न स्थानोंं से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारीपूर्वक जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन-दर्शन कार्यक्रम में आए जनसामान्य की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनने के साथ ही आवेदन प्राप्त किए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, राजनांदगांव सलमा फारूकी, इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अभिषेक गुप्ता, अरूण वर्मा, उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


