राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 जनवरी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत जिले के सभी विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले 1206 शालाओं में कुकिंक कास्ट और रसोईयां मानदेय की 2 करोड़ 43 लाख 28 हजार रुपए राशि जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महिला स्वसहायता समूहों को कुकिंग कास्ट 1 करोड़ 19 लाख 63 हजार रूपए तथा रसोईयों का मानदेय 1 करोड़ 23 लाख 65 हजार रुपए जारी किया गया है। इसके अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के लिए कुकिंग कास्ट का 41 लाख 16 हजार रुपए और रसोईयों का मानदेय 38 लाख 32 हजार रुपए जारी किया गया है। इसी तरह डोंगरगांव विकासखंड के लिए कुकिंग कास्ट का 19 लाख 76 हजार रुपए , रसोईयां मानदेय 19 लाख 9 हजार रुपए, छुरिया विकासखंड के लिए कुकिंग कास्ट का 28 लाख 55 हजार रुपए , रसोईया मानदेय का 32 लाख 45 हजार रुपए , डोंगरगढ़ विकासखंड के लिए 30 लाख 16 हजार रुपए तथा रसोईयां मानदेय का 33 लाख 79 हजार रुपए जारी किया गया है।