राजनांदगांव

बाइक से एसपी ने जंगली रास्तों से नक्सल क्षेत्र का किया दौरा
07-Jan-2024 4:11 PM
बाइक से एसपी ने जंगली रास्तों से नक्सल क्षेत्र का किया दौरा

 नक्सल क्षेत्र के जवानों का किया हौसला अफजाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। राजनांदगांव जिले के पुलिस कप्तान ने जिले के नक्सल प्रभावित थाना, चौकी व बेस कैम्प का भ्रमण किया। एसपी ने मोटर साइकिल से घने जंगली रास्तों से गोंदिया जिले के साल्हेकसा थाना के बेस कैम्प मुरकुटडोह से ग्राम कटेमा और पुलिस चौकी मोहारा पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग ने बागनदी थाना के नक्सल प्रभावित ग्राम सीतागोटा से बोरतलाव थाना होते हुए घोर नक्सल प्रभावित ज्वाइन्ट कैम्प मुरकुटडोह थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया पहुंचे, जहां ज्वाइन्ट ऑपरेशन के लिए तैनात जिला राजनांदगांव, एमएमसी एवं गोंदिया जिला तथा हॉक फोर्स जिलाव बालाघाट मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू होकर उनका हौसला अफजाई कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उनसे समस्याएं जाना।

इस दौरान एसपी ने कैम्प मुरकुटडोह पुलिस कैम्प भवन, मोर्चा, मेस और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों से एंटी नक्सल आपरेशन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर एसडीओपी आमगांव, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, डीएसपी ऑप्स अजीत ओगरे थाना प्रभारी बोरतलाव एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

तत्पश्चात मुरकुटडोह से मोटर साइकिल पार्टी तैयार कर घने जंगली रास्तों से घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कटेमा पहुंचे। यहां आईटीबीपी एवं जिला बल के अधिकारी-कर्मचारियों से नक्सल गतिविधियों व नक्सल विरोधी अभियान के संंबंध में चर्चा की गई। इसे बाद मोटर साइकिल से भ्रमण करते पुलिस चौकी मोहारा पहुंचकर चौकी का औचक निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई, जवानों की वेशभूषा को देखा। साथ ही शस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस चौकी में आने वाले फरियादियों ाके किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखने समझाईश दी। वहीं जवानों को सरहदी थानों से समन्वय स्थापित कर नक्सल आपरेशन को तेज करने कहा गया। एसपी डोंगरगढ़ थाना होते हुए वापस राजनांदगांव मुख्यालय पहुंचे। इस भ्रमण के दौरान एसडीओपी आमगांव, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, डीएसपी ऑप्स अजीत ओगरे, डीआरजी बल एवं थाना प्रभारी बोरतलाव, प्रभारी ज्वाइंट कैम्प मुरकुटोह, प्रभारी ओपी मोहारा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट