राजनांदगांव

आंगनबाड़ी केंद्र में घर जैसा बनाएं माहौल
07-Jan-2024 3:44 PM
आंगनबाड़ी केंद्र में घर जैसा बनाएं माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि महिला बाल विकास विभाग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चे के विकास के लिए महिला बाल विकास विभाग का दायित्व जवाब देही पूर्वक निर्वहन करना होता है। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में घर जैसा माहौल बनाएं। बच्चों के लिए विविध गतिविधियां निर्धारित करें।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी जवाबदेही को समझें, गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के विकास, कल्याण और स्वास्थ्य, सुपोषण व स्वावलंबन के लिए सार्थकता पूर्वक कार्य योजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को खेल-खेल में पढऩा सिखाएं। अन्य क्रियाशील गतिविधियों से जोडक़र बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक विकास कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हितग्राहियों को लाभान्वित करें। गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने सिद्द्त से कार्य करें। सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराये। किसी भी दशा में कोई भी माता या शिशु की जनहानि ना हो, यह सुनिश्चित करें। गर्भवती माता एवं बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है, यह बच्चे के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के लिए बड़ी बाधा है। कुपोषण को दूर करने कुपोषित बच्चों का चिन्हॉकन कर, सुपोषण क़ी श्रेणी में लाएं। गंभीर कुपोषित बच्चों पर नजर रखें और एन आर सी सेंटर में भर्ती कर उनका उपचार कराये।

रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

कलेक्टर जयवर्धन ने जिला कार्यालय के परिसर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 यह जागरूकता रथ जिले विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचकर बेटी की महत्ता और पढ़ाई के महत्व के संबंध में ग्रामीणजनों को जागरूक करने का कार्य करेगा। यह जागरूकता रथ जनवरी माह में जिले के भ्रमण पर रहेगा।


अन्य पोस्ट