राजनांदगांव

30 साल से जमे आबकारी महकमे के लिपिक की कलेक्टर से शिकायत
07-Jan-2024 3:43 PM
30 साल से जमे आबकारी महकमे के लिपिक की कलेक्टर से शिकायत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। आबकारी महकमे में एक ही जगह पदस्थ लिपिक की कलेक्टर से शिकायत हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग में पदस्थ लिपिक पर विभाग में भाई-भतीजावाद किए जाने का आरोप लगा है। खबर है कि मुख्य लिपिक रामसिंह पाटिल के विरूद्ध हुई शिकायत की जांच होने वाली है। भाजपा युवा मोर्चा शराब दुकानों के सेल्समैन से लेकर अन्य कर्मचारियों के हस्ताक्षर के साथ शिकायत की है। प्रमोशन पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि विभाग में एक ही जगह 30 साल तक कैसे जमे हुए हैं। शिकायतकर्ताओं ने जांच कराकर लिपिक को हटाने की मांग रखी है। विभागीय कार्यों में मनमानी करने के साथ ही अन्य कर्मचारियों पर दबावपूर्ण काम लेने का भी आरोप लगा है।

 


अन्य पोस्ट