राजनांदगांव

एनएसएस के बच्चों ने सीखा परीक्षा में सफलता के गुर
07-Jan-2024 3:42 PM
एनएसएस के बच्चों ने सीखा परीक्षा में सफलता के गुर

राष्ट्रीय एकता शिविर में 14 राज्यों के 200 बच्चे हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी में 6 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम में एसपी मोहित गर्ग शामिल हुए। 14 राज्यों से पहुंचे एनएसएस के 200 बच्चों को व्यापार एवं यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए गए। साथ ही नशा, जुआ-सट्टा व सायबर अपराध से बचने के संबंध में जागरूक किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 2 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय एकता शिविर युवा भारत सशक्त भारत विकसित भारत के तहत सोमनी क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमनी में राष्टीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल मप्र-छग रासेवो प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग रायपुर संगठन व्यवस्था हेमचंद यादव विवि दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का पंचम दिवस के द्वितीय सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में एसपी मोहित गर्ग, शौर्य बाजपेयी विंग कमांडर भारतीय वायु सेवा एवं अभिषेक सिंह सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ यूनिसेफ छत्तीसगढ़ मुख्य वक्ता थे। 14 राज्यों से पहुंचे  एनएसएस के 200 बच्चों एवं उपस्थित स्कूल स्टॉफ  को मोहित गर्ग द्वारा आज का युवा 2047 तक भारत को किस तरह बदल सकता है, जैसे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकरए नशापान से मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर भारत को एक नई दिशा दे सकते हैं।

श्री गर्ग ने सामुदायिक सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में अपने छात्र स्वयंसेवकों को क्या भूमिका निभाते हुए देखते हैं तथा यूपीएससी की परीक्षा में सफलता  प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए। साथ ही   बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का सरल एवं सटीक तरीके से जवाब दिया।  इस दौरान स्कूल प्रबंधन के अधिकारी, शिक्षकगण, सोमनी थाना स्टाफ एवं एनएसएस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट