राजनांदगांव

18 प्रतिभाओं के नामों की हुई घोषणा 14 को नांदगांव में होंगे सम्मानित
07-Jan-2024 3:41 PM
18 प्रतिभाओं के नामों की हुई घोषणा  14 को नांदगांव में होंगे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा संचालित विभिन्न 18 क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले 18 प्रतिभाओं को आगामी 14 जनवरी  को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में आयोजित समारोह अनंत पैलेस पार्रीनाला में  संपन्न होगा। समारोह में मुख्य अतिथि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता प्रदीप मित्तल करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अधिवेशन एवं  अष्टम अग्र अलंकरण समारोह के प्रचार-प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया  के अनुसार अग्र अलंकरण महोत्सव आयोजन के संयोजकों ने प्रदेशभर से प्राप्त आवेदनों की विवेचना कर सर्वश्रेष्ठ का चयन कर सूची प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल को सौंपा है। जिसकी  घोषणा करते अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने बताया कि इसमें  डॉ. स्वाति अग्रवाल,  संकल्प अग्रवाल,  गोपाल प्रसाद,  गोपाल अग्रवाल,  चंद्रमोहन रूंगटा, स्व. मूलचंदजी अग्रवाल, सारिका मित्तल, डॉ. विवेक चौधरी, सतनवी बिंदल,  प्रकाश सोनथलिया,  चहक केडिया,  अमित लोहिया, मेघा अग्रवाल, अशोक लोहिया, अग्रवाल सभा कोरबा,  तिव्शा गोयल,  पायल लाठ एवं अनामिका संजय अग्रवाल खरसिया शामिल हैं।


अन्य पोस्ट