राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 जनवरी। जिला कबड्डी संघ की महिला टीम ने 2023 साल में अपना आखिरी अखिल भारतीय टूर्नामेंट जीत लिया है। स्पर्धा गोंदिया जिले के भजेपार गांव में संपन्न हुई
मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष दर्जनों टूर्नामेंट में प्रथम स्थान इस टीम ने प्राप्त किया है, लेकिन गोंदिया जिले के टूर्नामेंट में नागपुर, विदर्भ, रीवा मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश को हराकर राजनांदगांव जिले की टीम फाइनल में प्रवेश की और महाराष्ट्र मुंबई की टीम से उसका फाइनल मैच हुआ। राष्ट्रीय टीम के सदस्यों से युक्त मुंबई की टीम को कड़े संघर्ष में राजनांदगांव की महिला टीम ने चार अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार के साथ मैन ऑफ द सीरिज पूनम चंद्रवंशी एवं बेस्ट कैचर सुमन उर्वासा को एलइडी टीवी एवं स्पोट्र्स साइकिल सहित नगद राशि का इनाम प्राप्त हुआ। भजेपार गांव के दर्शकों ने राजनांदगांव टीम को समर्थन दिया और उसकी सराहना की।
छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, कोच ललित साहू, लखन कमरे, पुरोहित पटौदी, जिला कबड्डी संघ के सचिव तुलसी मांडवी एवं नगर निगम के अध्यक्ष महेश साहू, सचिन तीर्थ गोस्वामी ने खिलाडिय़ों और कोच को बधाई दी।