राजनांदगांव

एक ही रात में आधा दर्जन घरों के टूटे ताले
07-Jan-2024 1:04 PM
एक ही रात में आधा दर्जन घरों के टूटे ताले

डॉक्टर की क्लीनिक समेत घरों से चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
शहर से सटे रेवाडीह स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में बीती रात को चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी की। यह चोरी करीब 8 माह पूर्व कड़ी सुरक्षा वाले 8वीं बटालियन में हुई चोरी की तर्ज पर हुई है। एक साथ मकानों में टूटे ताले से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। चोरों ने एक डॉक्टर के क्लीनिक समेत घरों में घुसकर लाखों रुपए के सामान पार कर दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाडीह स्थित स्कॉन सिटी कॉलोनी एक रिहायशी क्षेत्र है। यहां शहर के कई रसूखदार लोग बसे हुए हैं। बीती रात को चोरों ने ऐसे मकानों को निशाना बनाया, जहां कुछ लोग परिवार को लेकर बाहर हैं, वहीं कुछ गहरी नींद में सोए हुए थे। कॉलोनी में स्थित एक चिकित्सक डॉ. वाईके तिवारी  के क्लीनिक में भी चोरों ने धावा बोला। इस तरह चोर गिरोह ने कई घरों को निशाना बनाया।

इस संबंध में डीएसपी अमित पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अज्ञात चोरों को लेकर पतासाजी की जा रही है।

इधर कालोनी में चोरी की घटना से दहशत का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि यह चोरी 8वीं बटालियन की चोरी की तर्ज पर हुई है। यानी परिस्थितिजन्य आधार पर पुलिस दोनों घटना को एक-दूसरे से जोडक़र देख रही है। 8वीं बटालियन में हुई घटना को लेकर पुलिस के हाथ अब तक खाली है। 

बताया जा रहा है कि वारदात के पीछे एक शातिर चोर गिरोह का हाथ है। पेशेवर चोर गिरोह पुलिस से बचने के लिए मोबाईल का भी इस्तेमाल नहीं करता है। ऐसे में पुलिस को डंप डाटा रिकार्ड खंगालने से लेकर चोरों के लोकेशन ढूंढऩे में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कॉन सिटी में हुए वारदात को लेकर पुलिस साक्ष्य ढूंढने में जुट गई है।

 


अन्य पोस्ट