राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 जनवरी। राजीव नगर बसंतपुर वार्ड नं. 42 सर्व समाज भवन में दुर्ग संभाग का सर्व सेन समाज का संभाग स्तरीय बैठक का शुभारंभ सांसद संतोष पांडेय ने संत शिरोमणि श्री सेन महाराज एवं नारायणी माता के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय व अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सेन, किशन सेन, खम्मनलाल शाडिल्य, भुवन कौशिक, देवशरण सेन, ऋषि शास्त्री, विवेक साहू, देवकुमारी साहू उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष शेषनारायण शांडिल्य ने दिया। श्री पांडेय ने कहा कि समाज का कोई भी कार्य बिना ब्राम्हण और नाई के बगैर पूरा नहीं होता है। जन्म से मृत्यु तक के कार्यों में नाई समाज की आवश्यकता मानी जाती है। आप सभी को अपनी ताकत को पहचानकर संगठित होकर रहना होगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक देवशरण सेन, सहसंयोजक अनिल कौशिक व आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष अनूप श्रीवास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रांतीय सचिव धन्नूलाल सेन, रवि श्रीवास, मोती सेन, बिहारी सेन, आदित्य सेन, बंटी सेन आदि का योगदान रहा।