राजनांदगांव

शराब पीकर वाहन चलाने 8 शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। जिले में यातायात सुरक्षा की दृष्टि से एमसीपी लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना लाईसेंस, बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल चलाने वालों पर राजनांदगांव पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 30 दिसंबर को कुल 109 प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले 8 शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने अपील करते कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर लगाएं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जिसके तहत जिले के समस्त थाना व चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 30 दिसंबर को एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया गया। जिसमें ओपी सरगी पुलिस द्वारा 3 प्रकरण, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 3 प्रकरण, चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा 5 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 17 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 16 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 3 प्रकरण, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 6 प्रकरण एवं राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा 49 प्रकरण, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी, बिना हेल्मेट, बिना लाईसेंस, बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल चलाने वालों पर कुल 109 प्रकरण में 109 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।