राजनांदगांव

नाकाबंदी कर 148 पौवा और वाहन जब्त
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री व परिवहन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई अभियान जारी है। इसी क्रम में तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को एक वाहन में 148 पौवा परिवहन करते पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ स्टाफ द्वारा ग्राम मचानपार तालाब के पास नाकाबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर एक व्यक्ति सफेद रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी के पैरदानी वाले जगह में दो प्लास्टिक की भरी बोरी ले जा रहा था।
आरोपी ऋषिदास मानिकपुरी (20 वर्ष) अटल आवास राजनांदगांव है। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 148 नग देशी प्लेन शराब कीमती 11840 रुपए मिलने पर वैधानिक कार्रवाई करते जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरुद्ध किया गया।