राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। सिनेमा लाईन के रहने वाले सुमित अजमानी ने अपनी पीड़ा का बखान करते कहा कि सिनेमा लाइन में हमेशा बेरिकेटिंग लगे रहने से इस क्षेत्र के व्यापारियों और आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
श्री अजमानी ने सिनेमा लाइन की ओर लगे बेरिकेटिंग से आपत्ति जताते बताया कि जो रास्ता मानव मंदिर चौक से सिनेमा लाइन आता है, वहां काफी समय से बेरिकेटिंग लकार वन-वे कर दिया गया है। इस कारण सिनेमा लाइन का व्यवसाय दिन ब दिन बुरी तरह से प्रभावित होता जा रहा है।
बेरिकेटिंग को लगभग पूरे मार्ग में इस तरीके से लगाया जाता है कि यहां आने-जाने पर फोर व्हीलर पूरे तरीके से प्रतिबंधित है, परंतु इसके साथ-साथ थ्री व्हीलर यहां तक की टू व्हीलर को भी ठीक ढंग से सिनेमा लाइन के अंदर आने में असुविधा का सामना करना पड़ता है।
हमेशा बेरिकेटिंग लगे रहने के कारण यहां का मार्ग सकरा हो जाता है। जिसके कारण सैकड़ों बार टू व्हीलर चलाने वाले का बैलेंस बिगडऩे का हादसा लगभग रोजाना ही देखने को मिलता है।
श्री अजमानी ने कहा कि त्यौहारों में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बेरिकेटिंग करना उचित है, परन्तु सिनेमा लाइन मार्ग इकलौता ऐसा मार्ग है, जहां साल के 12 महीने बेरिकेटिंग लगाई जाती है। जिसके कारण व्यापारियों को हमेशा ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, परंतु आने-जाने वाले आमजनों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
जबकि इससे ज्यादा व्यस्त रहने वाले कई और मार्ग हैं। जिनमें आज तक कभी भी वन-वे बेरिकेटिंग नहीं की गई है।