राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। खैरागढ़ जिले में अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री के उद्देश्य से शराब परिवहन करने वाले आरोपी के पास से 30 पौवा और परिवहन में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते न्यायालय के आदेश पर रिमांड में भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में 28 दिसंबर को एसपी द्वारा गठित सायबर टीम एवं थाना छुईखदान की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम महराटोला पुल के पास घेराबंदी कर अवैध शराब रेड कार्रवाई किया गया।
मौके पर आरोपी आशीष भावतेकर (35) को अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 30 पौवा अवैध देशी शराब एवं एक्टिवा कुल जुमला कीमती 37400 रुपए को जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर 29 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।