राजनांदगांव

जैन मंदिर के समीप बीती रात की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। शहर के बसंतपुर थाना के समीप जैन मंदिर के पास एक दुकान में गुरुवार की रात आगजनी से व्यापारी को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होने जानकारी सामने आ रही है। वहीं रात करीब 2 से 3 बजे के बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने मशक्कत की। वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त आग लगने की घटना शार्ट-सर्किट से हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2 से 3 बजे के मध्य बसंतपुर थाना के पीछे जैन मंदिर के पास पूनम ट्रेडर्स में शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे करीब 10 लाख रुपए के सामान जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि व्यापारी श्रीचंद्र गोलछा दुकान के ऊपर बने आवास में निवास करता है। इधर आगजनी की घटना सामने आने के बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी में दुकान में रखे मसाला और ड्राईफूड जलकर खराब हो गए। ऐसे में व्यापारी को करीब 10 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दुकान के ऊपर बने मकान में आगजनी से आंशिक नुकसान होने की खबर है। इधर आगजनी से व्यापारी को आर्थिक नुकसान हुआ है।