राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार को अपने कक्ष में जल विभाग के तकनीकी अधिकारियों एवं अमृत मिशन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कम पानी आने तथा पानी नहीं आने की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत मिशन के तहत शेष घरों में नल कनेक्शन जल्द करने तथा शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई किया जा सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसकी जॉच कर शिकायातों का त्वरित निराकरण करें और निगम तथा अमृत मिशन के अधिकारी संयुक्त रूप से ऐसे स्थलों का निरीक्षण कर समस्या का समाधान करें। जिससे नागरिकों में रोष न हो और उन्हें पर्याप्त पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि पार्षदो एवं वार्डवासियों द्वारा पेयजल संबंधी प्राप्त किसी भी प्रकार की शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाए।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि अमृत मिशन के बचे काम जल्द पूर्ण करे, जहॉ कार्य चल रहा है वहा पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में अमृत मिशन के तहत नल कलेक्शन नहीं लगे है, वहां जल्द नल कनेक्शन दें, पार्षदों से सम्पर्क कर जानकारी लेकर उक्त कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें, जहॉ पाईप लाईन बिछाने का कार्य शेष है वहा पाईप लाईन बिछावे तथा जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहा टेस्टिंग कर नया लाईन से पानी सप्लाई चालू करे और पुरानी लाईने बंद करे, कहीं-कहीं दोनों लाईनों से पानी सप्लाई की जा रही है, उसकी जांच कर नए लाईन से सप्लाई करें, ताकि सभी क्षेत्रों में प्रेशर के साथ सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके।
उन्होंने कहा कि अधिकारी वार्ड में पेयजल व्यवस्था की जानकारी लें, पार्षदों से सम्पर्क कर नल कनेक्शन की जानकारी लें तथा किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी कठिनाई या शिकायत का निगम के व अमृत मिशन के अधिकारी संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर निराकरण करे।
उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी अति आवश्यक सेवा में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रणय मेश्राम, दिलीप मरकाम, अनिमेश चंद्राकर, डागेश्वर कर्ष, अनुप पाण्डे, सेवाराम साहू, सोमनाथ यादव, मोहम्मद इब्राहिम व नितिन पाटिल सहित निगम तथा अमृत मिशन का अमला उपस्थित थे।