राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। घर घुसकर महिला से छेडख़ानी करने वाले आरोपी युवक को लालबाग पुलिस ने पकडक़र जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग पुलिस ने घर-घुसकर महिला से छेडख़ानी करने वाले आरोपी युवक मदन ठाकुर (35) को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
आरोपी के विरूद्ध 27 दिसंबर को थाना लालबाग क्षेत्र के स्थानीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर को करीब 9 बजे वह अपने पड़ोसी के घर से वापस आई, तभी आरोपी गलत नीयत से बेईज्जती करने के इरादे से छेडख़ानी किया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 458 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।