राजनांदगांव

18 विशिष्ट विभूतियां होगी सम्मानित
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 16वां प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह आगामी 13 एवं 14 जनवरी को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस बायपास रोड पार्रीनाला के पास संपन्न होने जा रहा है।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। प्रदेश के लगभग 1000 अग्र बंधु, माताएं-बहने एवं युवा इस महोत्सव में शामिल होकर सामाजिक स्तर की विभिन्न विषयों में चर्चा कर निर्णय लेंगे और सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वहीं अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों पर आधारित विभिन्न 18 विषयों में विशिष्ट योग्यता रखने वाले 18 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
अग्रवाल सभा राजनांदगांव के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व सचिव लोकेश अग्रवाल के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के 16वें प्रांतीय अधिवेशन एवं अष्टम अग्र अलंकरण समारोह को भव्य स्वरूप में संपन्न करने हेतु आयोजन के मुख्य प्रायोजक विनोद लोहिया, किट प्रायोजक सुनील अग्रवाल, विशिष्ट प्रायोजक नेतराम अग्रवाल एवं अशोक मोदी के साथ ही सह प्रायोजक के रूप में अश्विन सुशील पसारी, रामगोपाल संतोष कुमार लोहिया, हरीश श्याम सुंदर अग्रवाल, रामस्वरूप राधाकिसन अग्रवाल, गणेश सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल बनाए गए हैं। अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु चार सदस्य समिति का गठन किया गया है। इसमें अशोक लोहिया, संजय मदनलाल अग्रवाल, रजत अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल को शामिल किया गया है।