राजनांदगांव

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सीईओ
29-Dec-2023 3:31 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सीईओ

राजनांदगांव, 29 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सलटिकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। 
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन ग्रामों में पहुंच रही है। ग्रामवासी केन्द्र शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जनपद सीईओ डोंगरगढ़ दिव्या ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट