राजनांदगांव

बिना लाइसेंस और हेलमेट चालकों पर होगी कार्रवाई
28-Dec-2023 4:49 PM
बिना लाइसेंस और हेलमेट चालकों पर होगी कार्रवाई

दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिन्हांकन

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि संभावित दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का चिन्हांकन करते  दुर्घटना को रोकने हर संभव प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने ऐसे क्षेत्र का चिन्हांकन कर संकेतक बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ दुर्घटना एक अत्यंत दुखद घटना होती है। इससे असमय किसी की जानमाल की क्षति हो जाती है। जिसकी प्रतिपूर्ति किया जाना संभव नहीं होता है। कलेक्टर ने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और लोगों की जानमाल की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है।

कलेक्टर ने कहा कि बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि इसका उद्देश्य सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना और जनहानि को रोकना है। कलेक्टर ने कहा कि लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने जागरूकता अभियान चलाएं। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ब्लैक स्पॉट स्थलों का अनिवार्य रूप से चिन्हांकन करें। इसी तरह गंभीर दुर्घटना जन्य क्षेत्र का चिन्हांकन करते  दुर्घटना को रोके जाने के लिए आवश्यकता अनुसार सडक़ पर ब्रेकर बनाये जाने कहा है।


अन्य पोस्ट