राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं से जोडऩे विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम पंचायत पार्रीकला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई।
इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। धरती कहे पुकार के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नाट्य प्रस्तुति दी गई तथा रासायनिक खाद एवं कीटनाशक उपयोग से खेती में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है, और उनकी इस सोच को साकार करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच मालती रामटेके, जनप्रतिनिधि रमेश चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।