राजनांदगांव

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
28-Dec-2023 4:40 PM
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने और ओडीएफ  बनाने किए जा रहे कार्ययोजना की गहन समीक्षा की।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत के लिए पानी टंकी निर्माण कार्य चल रहा है, उसे शीघ्र ही पूर्ण कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने बैठक में स्वीकृत निर्माण कार्य, अप्रारंभ कार्य की जानकारी ली। उन्होंने एक विशेष कार्ययोजना निर्धारित करते जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राथमिकता से सभी कार्यो को समय पर पूर्ण करने निर्देशित किया है।


अन्य पोस्ट