राजनांदगांव

वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने
28-Dec-2023 4:29 PM
वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। एक छोटी सी कोशिश से किसी के जीवन की सुरक्षा हो सकती है। हेलमेट पहनने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने लगातार जागरूक किया जा रहा है। 

कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में हमारा परिवार हेलमेट परिवार अभियान अंतर्गत जिले में हेलमेट पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान, रैली, जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजन किए जाते रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम रहे हैं और जिले में सडक़ दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी आयी है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय सावधानी एवं सर्तकता रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें। अपने आसपास एवं कार्यालय में सभी को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने प्रोत्साहित करें और हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करें। 

हमर परिवार हेलमेट परिवार अभियान अंतर्गत बड़ी संख्या में शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों की इसमें सहभागिता रही है। जिला प्रशासन द्वारा इसे विस्तार देते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करने की पहल की जा रही है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख से कहा कि अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी ग्राम पंचायतों में हेलमेट रखे जाएंगे ताकि कहीं जाने पर जनसामान्य वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कर सकें। हमारा परिवार हेलमेट परिवार अभियान अंतर्गत हेलमेट का उपयोग करने के कारण हादसों में कमी आयी है। वर्ष 2021 में सडक़ हादसे में 517 प्रकरण दर्ज किए गए थे, 199 लोगों की मृत्यु हुई थी और घायलों की संख्या 493 थी। वर्ष 2022 में सडक़ हादसे में 493 प्रकरण दर्ज किए गए थे, 190 लोगों की मृत्यु हुई थी और घायलों की संख्या 418 थी। वर्ष 2023 में सडक़ हादसे में 381 प्रकरण दर्ज किए गए थे, 166 लोगों की मृत्यु हुई थी और घायलों की संख्या 286 थी। 
 


अन्य पोस्ट