राजनांदगांव

स्वास्थ्य शिविर व सदस्यता अभियान
28-Dec-2023 4:26 PM
स्वास्थ्य शिविर व सदस्यता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी एस जयवर्धन के निर्देशन में मोहला मानपुर चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी में भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा सदस्यता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का बुधवार को आयोजन किया गया।

कलेक्टर जयवर्धन ने स्वास्थ्य शिविर एवं सदस्यता अभियान में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों से चर्चा करने के साथ ही नये रेडक्रास के आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यो को बधाई दी। रेडक्रास के सचिव डॉ. एसआर मांडवी सीएमएचओ ने बताया कि रेडक्रास की जिला समिति बनने के बाद पहली बार चौकी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें आजीवन सदस्य बनाये गये। इसी प्रकार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मरीजों का उपचार किया गया।

जिला समन्वयक विकास राठौड़ ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य एवं मानवता के उद्देश्य को लेकर विश्व स्तर पर काम कर रही है। आपदा के समय एवं कोविडक़ाल में रेडक्रास के वेलेंटियार ने आगे बढक़र काम किया है। जिले में रेडक्रास अपनी गतिविधियो में अच्छा काम करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट