राजनांदगांव

जनादेश स्वीकार, समर्थकों सहित नागपुर रैली में शामिल होने रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि देशभर में ईवीएम मशीन को लेकर संदेह का माहौल है। कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों पर कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट में भी कई प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने अपील करने का रूख किया है। गुरुवार को नागपुर में कांग्रेस की 138वीं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में शामिल होने जाने के दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय सर्किट हाउस में ठहरे अकबर ने ‘छत्तीसगढ़’ से बातचीत करते कहा कि ईवीएम मशीन की उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जनादेश दिया है, जिसे वह स्वीकार करते हैं, लेकिन इस पर जांच के बाद स्थिति साफ होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दो डिप्टी सीएम की नियुक्ति असंवैधानिक है। वजह यह है कि संविधान में डिप्टी सीएम पद का उल्लेख नहीं है। ऐसे में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को नियुक्त करना संविधान के अनुसार औचित्यहीन है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भाजपा का अंदरूनी मामला है। हालांकि छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतनी देरी नहीं हुई थी। अब तक विभागों का बंटवारा हो जाना था। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर तैयारी की जा रही है।
इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेन्द्र बोरकर समेत अन्य समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। बाद में समर्थकों को लेकर अकबर नागपुर रवाना हो गए।