राजनांदगांव

रामधुनी महोत्सव शामिल हुईं पूर्व विधायक
28-Dec-2023 3:38 PM
रामधुनी महोत्सव शामिल हुईं पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
रामधुनी महोत्सव का आयोजन गत् 25 दिसंबर को ग्राम धामनसरा में आयोजित किया गया। इसमें राधाकृष्ण रामधुनी भजन मंडली घुपसाल, कथा प्रसंग कृष्ण जन्म तिपुर सुंदरी राधाकृष्ण रामधुनी मंडली परेवाडीहि, कथा प्रसंग बाली वध जय मां सरस्वती रामधुनी मंडली दैहान, कथा प्रसंग सत्यवादी हरिश्चंद्र श्रीराम रामधुनी मंडली नीचेकोहडा, कथा प्रसंग सीता जन्म श्री हरि रामधुनी मंडली चिखली, कथा प्रसंग भक्त प्रह्लाद का रखा गया था। 

सुबह 11 बजे उद्घाटन में मुख्य अतिथि कृष्ण पटेल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति व अध्यक्षता रोहित चंद्राकर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत  राजनांदगांव, विशेष अतिथि योगेन्द्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य,  लोकेश गंगवीर सरपंच, कृत लाल पटेल उपसरपंच, चुम्मन निषाद पूर्व उपसरपंच, शत्रुहन साहू अध्यक्ष रामधुनी संघ राजनांदगांव, अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा रामधुनी संघ चौकी मोहला मानपुर अतिथि शुभारंभ किया।

समापन में मुख्य अतिथि छन्नी चंदू साहू पूर्व विधायक खुज्जी व अध्यक्षता पदम कोठारी पूर्व जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, विशेष अतिथि रोशनी योगेन्द्र वैष्णव जनपद सदस्य, लोकेश गंगवीर सरपंच, चेतन चंदाकर सरपंच, राकेश ठाकुर पूर्व सरपंच, खूबलाल साहू संक्षरक रामधुनी संघ छत्तीसगढ़ संघ छत्तीसगढ़ पदाधिकारी शामिल थे। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक छन्नी ने अपने उद्बोधन में रामधुनी कराने के उद्देश्य रामनाम प्रचार- प्रसार एवं मानव जीवन मुक्ति रास्ता दिखाना, जनमानस को इस आयोजन के लिए समिति और ग्रामवासियों शुभकामनाएं दी तथा मर्यादा पुरुषोत्तम रामचरित्र को मानव जीवन में पालन करने से मुक्ति मिलती है। इस आयोजन से कलाकार एकजुटता बना रहती, ग्रामवासियों माता-पिता जब बंटवारा परिवार होता है, तब पुत्र-बहू को चाहिए माता-पिता साथ रखकर सेवा करना चाहिए, तभी इस आयोजन सफलता रहेगी। रोशनी वैष्णव ने जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा, वेशभूषा एवं वादन यंत्र हेतु बीस हजार रूपए घोषणा की। जय बजरंग रामधुनी धामनसरा एवं रामधुनी संघ ने कलाकारों सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी जनसंख्या  ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट