राजनांदगांव

पूजा-अर्चना कर माता-पिता से लिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। राज्य भंडार गृह निगम छग शासन के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने गुरुवार को समर्थकों का उनके ब्राम्हणपारा निवास में बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर नीलू शर्मा को जन्मदिन की अग्रिम बधाईयां मिलनी प्रारंभ हो गई थी। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
जन्मदिन के अवसर पर आज सुबह से उनके घर पर बधाई देने के लिए लोग पहुंचे। भाजपा व गैर भाजपा दल के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अलग-अलग वर्ग द्वारा भी शर्मा को बधाई प्रेषित किया गया। चेम्बर ऑफ कामर्स, नगर निगम पार्षदगण, खेल संघ, महाकाल भक्तों ने भी उन्हें बधाई दी। लोग हाथों में फूल-मालाएं, गुलदस्ता और बर्थडे केक लिए दिनभर श्री शर्मा के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचते रहे। नीलू शर्मा का दिन काफी व्यस्तता भरा रहा। श्री शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने पूर्व पार्षद दीपक चौहान, राजेश जैन, रावी साहू, आशीष जैन, लक्ष्मण यादव समेत अन्य लोग शामिल थे।