राजनांदगांव

पत्नी की हत्या के चार दिन बाद पति ने की खुदकुशी
28-Dec-2023 1:51 PM
पत्नी की हत्या के चार दिन बाद पति ने की खुदकुशी

दंपत्ति की खेत में मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के बाद जहर खाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है। पत्नी की चार दिन पहले ही गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक दुर्ग पोटिया के दिलीप खरे (45)का अपनी पत्नी कुमारीबाई खरे से विवाद हुआ था। आपसी झगड़े से खिन्न होकर पत्नी अपनी बड़ी बहन के घर छुईखदान के पास भरदा गांव आ गई थीं। गत 21 दिसंबर को पत्नी को लेने के लिए दिलीप भी भरदा पहुंच गया।

काफी मानमनौव्वल के बाद पत्नी पति के साथ मोटर साइकिल से घर वापस लौटने निकली। इसके बाद दोनों अचानक  लापता हो गए। आपसी पूछताछ करते रिश्तेदारों ने दोनों की पतासाजी शुरू की। इस बीच पता चला कि ठेलकाडीह के पास तुलसीपुर गांव में दोनों का शव एक खेत में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची। 

जांच में यह बात सामने आई कि पत्नी की मौत करीब 5 दिन पहले हो गई थी और पति का शव 24 घंटे पुराना है। दोनों के शव से सडऩ शुरू हो गई थी, वहीं बदबू भी आने लगी थी।

बताया जा रहा है कि दिलीप के शव के पास से पुलिस को कीटनाशक की शीशी बरामद हुई है, वहीं पत्नी की गला घोटकर हत्या की पुष्टि भी हुई है। माना जा रहा है कि आत्मग्लानि और जेल जाने के डर के कारण पति ने खुद की जान ली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट