राजनांदगांव

सिंगदई के खार में जुआ खेलते 4 पकड़ाए
27-Dec-2023 3:22 PM
सिंगदई के खार में जुआ खेलते 4 पकड़ाए

18 हजार नगद व ताश पत्ती जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
सिंगदई स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे खार में रात्रि में जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने रेड कार्रवाई कर हजारों रुपए जब्त कर 4 आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के  जुआ, सट्टा, अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने संबंधी दिए गए दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में बसंतपुर पुलिस द्वारा 27 दिसंबर को रात्रि एक बजे सिंगदई स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे 52 पत्ती ताश से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने के मुखबिर सूचना पर बसंतपुर पुलिस द्वारा सिंगदई खार में जुआ रेड कार्रवाई किया गया। 

इस पर पुलिस को देखकर रात्रि में अंधेरा होने से कुछ जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए 4 जुआरियों में अविनाश उर्फ मोनू गुप्ता निवासी कुंआ चौक, श्यामू सोनकर निवासी सागरपारा, सूरज जांगडे निवासी कुंआ चौक और संतोष चंदेल निवासी कुंआ चौक के पास एवं फड़ से कुल 18 हजार 240 रुपए तथा 52 पत्ती ताश जब्त कर जुआ एक्ट अंतर्गत कार्रवाई किया गया। 

उक्त कार्रवाई निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, राकेश पटेल सहायक, प्रधान आरक्षक जय हिंद चौबे, आरक्षक  प्रवीण मेश्राम, आदित्य सोलंकी, लक्ष्मण टंडन, कृष्ण ठाकुर, देवेंद्र पाल, कमल यादव  की भूमिका सराहनीय रही।
 


अन्य पोस्ट