राजनांदगांव

मोहला-मानपुर के दो दर्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद, नांदगांव-केसीजी में 50 फीसदी उठाव
27-Dec-2023 1:54 PM
मोहला-मानपुर के दो दर्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद, नांदगांव-केसीजी में 50 फीसदी उठाव

 परिवहन व्यवस्था लचर होने का खामियाजा भुगत रहे किसान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
राजनांदगांव समेत मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में खराब परिवहन व्यवस्था से सोसाइटियों में जाम के हालात हैं। तय समय पर उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधकों ने कई सोसाटियों में खरीदी बंद कर दी है। विशेषकर मोहला-मानपुर के दो दर्जन सोसाइटियों में खरीदी पूरी तरह से बंद पड़ी है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। राजनंादगांव और खैरागढ़ जिले में महज 50 फीसदी धान का उठाव हुआ है। 

मोहला-मानपुर के 27 खरीदी केंद्रों में नई उपज रखने के लिए जगह नहीं है। सुस्त परिवहन से नाराज होकर समिति प्रबंधकों ने खरीदी बंद कर दी है। धान लेकर पहुंचे किसान मायूस हो गए हैं। वहीं कई किसान सोसाइटियों में ही जमे हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि परिवहन को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं है। एक जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर में 9 लाख क्विंटल से ज्यादा की धान खरीदी हो गई है। दो माह गुजर जाने के बावजूद परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया गया है। 

कई समिति प्रबंधकों ने प्रशासन को बार-बार इस ओर ध्यान देने की अपील की थी। प्रशासनिक स्तर पर प्रबंधकों की मांग को अनसुना किया गया। नतीजतन सोसाइटियों में खरीदी बंद करने के लिए प्रबंधकों को बाध्य होना पड़ा। 

इधर, राजनांदगांव जिले के 91 सोसाइटियों में सिर्फ 50 फीसदी और खैरागढ़ के 51 सोसाइटियों में 48 फीसदी धान का उठाव हुआ है। 
इस संबंध में समिति प्रबंधक यूनियन अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि परिवहन व्यवस्था बहुत ही लचर हालत में है। सप्ताहभर के भीतर समुचित प्रयास नहीं किए गए तो हालात और खराब होंगे। समिति प्रबंधक यूनियन ने धान खरीदी की तारीख को बढ़ाने की मांग की है। 

इस बीच जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुधीर सोनी ने बताया कि मोहला-मानपुर में खरीदी बंद हुई है, उसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। 
एक जानकारी के मुताबिक मोहला-मानपुर के कुछ सोसाइटियों में अब तक उठाव शुरू नहीं हो पाया है, जिसमें सरखेड़ा सोसाइटी शामिल हैं। वहीं विचारपुर, औंधी, सीतागांव, भोजटोला जैसे कई केंद्र हैं, जहां 10 फीसदी भी उठाव नहीं हुआ है।
 

 


अन्य पोस्ट