राजनांदगांव

सुशासन दिवस : जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने किया श्रमदान
25-Dec-2023 3:53 PM
सुशासन दिवस : जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने किया श्रमदान

नंदई, ब्राम्हणपारा, चौपाटी व कालोनियों में चला स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस मनाए जाने की कडी में नगर निगम द्वारा सोमवार सुबह जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से श्रमदान कर शहर के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अभियान में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अशोक शर्मा व अभिषेक सिंह, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, कामना सिंह यादव, पार्षदों, जनप्रतिनिधियो तथा अधिकारी-कर्मचारियों ने अटल विहार कालोनी सहित नंदई, ब्राम्हणपारा काली माई मंदिर के पास एवं रानीसागर चौपाटी के पास स्वच्छता अभियान से जुडक़र श्रमदान कर साफ -सफाई कर कटीली झाडियां काटकर, झिल्ली पन्नी व कचरा उठाए। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के  तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

नगर निगम आयुक्त गुप्ता ने बताया कि आज से शासन आदेशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है। जिसके तहत 25 दिसंबर से एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलाना है। साथ ही 25 को ही संध्या अटल जी कविता पाठ का आयोजन किया जाना है। इसी कडी में अटल विहार कालोनी सहित शहर के 4 स्थानों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से श्रमदान कर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कल 26 से 31 दिसंबर  तक नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, शिवनाथ नदी घाट, रानीसागर व बुढ़ासागर तालाब के पास, मॉ शीतला माता व मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों में श्रम दान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरियों को स्वच्छता से जोडऩा तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अलावा प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने घर के आसपास, गली-मोहल्ले एवं शहर को साफ  रखें और लोगों को भी स्वच्छता अभियान से जोड़े, तभी हमारा शहर स्वच्छ, साफ एवं सुंदर होगा। शहर के विभिन्न स्थानों में आयोजित स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी से साफ-सफाई किया गया। 


अन्य पोस्ट