राजनांदगांव

नाकाबंदी कर ट्रक से 38 मवेशी जब्त
25-Dec-2023 2:53 PM
नाकाबंदी कर ट्रक से 38 मवेशी जब्त

चालक वाहन छोडक़र फरार, तलाश में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर।
टाटा आयशर ट्रक सहित 38 नग मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं आरोपी चालक पुलिस को देखकर ट्रक छोडक़र भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली राजनांदगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से महाराष्ट्र राज्य के बूचडख़ाने मवेशियों को ले जाने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। 24 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग का टाटा आयश्र ट्रक सोमनी क्षेत्र से मवेशियों को भरकर नागपुर महाराष्ट्र के बूचडख़ाने ले जा रहा है।

सूचना पर थाना स्टॉफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भाजपा कार्यालय के पास मेन रोड में भेजकर नाकाबंदी पर लगाया गया। सुबह करीब 9.45 बजे सोमनी की ओर से मेन रोड पर एक लाल रंग का ट्रक आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडऩे के दौरान उक्त ट्रक का चालक पुलिस को देखकर ट्रक को छोडक़र भाग गया। टाटा आयशर ट्रक को चेक करने पर ट्रक के अंदर 6 सफेद गाय, 08 लाल गाय, 8 काली गाय, 4 लाल बछिया, 2 सफेद बछिया, 2 काली बछिया, 7 लाल बछड़ा एवं 1 सफेद बछड़ा कुल 38 कमजोर अस्वस्थ मवेशियों को वाहन में ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरा गया था। 

वाहन में पर्याप्त हवा, पानी, चारे का इंतजाम नहीं था। आरोपी वाहन चालक द्वारा अपने ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक  भरकर छत्तीसगढ़ राज्य से दीगर प्रांत महाराष्ट्र राज्य के बूचडख़ाना कत्ल करने ले जाते पाए जाने पर मौके पर घटनास्थल से उक्त ट्रक एवं मवेशियों को जब्त कर मवेशियों का पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराकर पिंजरापोल गौशाला राजनांदगांव को देखरेख उपचार हेतु सुरक्षार्थ सुपुर्दनामे पर दिया गया। 

आरोपी टाटा आयशर ट्रक के चालक के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से छग कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मौके से फरार आरोपी चालक का पता तलाश किया जा रहा है, जिसे पता कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट