राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार
24-Dec-2023 4:47 PM
नाबालिग को भगाने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर व  शादी का झांसा देकर अपने साथ हैदराबाद ले जाकर लगातार रेप करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को प्रार्थी ने छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले गया है। रिपोर्ट पर 24 अगस्त को छुरिया थाना में धारा 363 भादवि दर्ज कर नाबालिग पीडि़ता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी।

पीडि़ता के मोबाइल नंबर का लगातार सायबर सेल की मदद से टॉवर लोकेशन ली जा रही थी। इसी कड़ी में पीडि़ता का लोकेशन हैदराबाद में मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते पीडि़ता की बरामदगी के लिए 21 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस टीम रवाना किया गया।

तेलंगाना में पीडि़ता आरोपी चित्रांगन पटेल (24 वर्ष) घुपसाल थाना छुरिया के कब्जे में मिली। पीडि़ता एवं आरोपी को सकुशल थाना छुरिया लाया गया। नाबालिग पीडि़ता को  महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया।

 पीडि़ता  द्वारा अपने कथन में बताई कि आरोपी  चित्रांगन पटेल द्वारा पीडि़ता को नाबालिग जानकर अपने  प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ हैदराबाद भगा ले गया था, जहां उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। इस पर  अपराध धारा सदर में धारा 366, 376 (2) (ढ),  506 भादवि 4,  6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी को 23 दिसंबर को विधिवित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट