राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। नगर निगम परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा की पूजा-अर्चना व रखरखाव को लेकर की जा रही उपेक्षा की ओर निगम का ध्यान आकर्षित करते साहित्य समिति ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष आत्माराम कोशा व शिवनाथ धारा साहित्य परिषद के विरेन्द्र तिवारी सहित पवन यादव, रौशन साहू आदि द्वारा आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गत सितंबर माह में नगर निगम परिसर में स्थापित व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा की स्थापना काल से न उसकी पूजा अर्चना की जा रही है और न उक्त प्रतिमा के सामने एक अगरबत्ती ही जलाया जा रहा है। यहां तक कि उसके स्थापना काल से अब तक छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा पर हार-फूल भी नहीं चढ़ाया गया है। पुराने सूखे हुए हार फूल अभी भी वहां लटके हुए हैं। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति-जिला ईकाई ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर उसकी नित्य प्रति पूजा अर्चना किए जाने सहित उसके उचित रखरखाव की मांग की है।