राजनांदगांव

सर्दीली हवाओं से पारा लुढक़ा, अलाव का सहारा
24-Dec-2023 3:44 PM
सर्दीली हवाओं से पारा लुढक़ा,  अलाव का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। जिले में उत्तर से आ रही सर्दीली हवाओं से पारा इस सीजन में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। जिले के अधिकांश हिस्सा कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहा है। वहीं कस्बाई और शहरी क्षेत्रों में भी ठंड से लोग कांपने लगे हैं। दिसंबर के आखिरी दिनों में पड़ रही सर्दी से तापमान लगभग 9 डिग्री के नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों तक सर्दी पडऩे का अनुमान जाहिर किया है। अविभाजित राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में भी ठंड ने अपना असर दिखाया है। सर्द मौसम के कारण शाम को लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। पहाड़ी इलाकों में ठंड से लोग अब बेहाल होने लगे हैं। ठंड से बचने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ठंड के कारण दिन-रात का पारा निचले स्तर पर चला गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर का पूरा महीना कड़ाके की सर्दी के आगोश में रहेगा। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। दुरूस्त इलाकों में शाम ढ़लने से पहले ही सडक़ें सूनी हो रही है। सर्द हवाओं से शीत लहर की स्थिति बन गई है। ठिठुरन बढऩे से लोग इस सीजन में कांपते दिखाई दिए। सर्दीली हवाओं के कारण पारा तेजी से लुढक़ गया। लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा लेने मजबूर हुए। दिन में भी लोग गर्म कपड़ों के लबादे में नजर आए।  जिले में शहरी इलाकों की तुलना में वनांचल क्षेत्र में ठंड से लोग ठिठुरते नजर आए। ठिठुरन के कारण  आम दिनों में दिखाई देने वाली चहल-पहल कम नजर आई। शाम होते ही सडक़ों में कहीं-कहीं खालीपन नजर आ रहा है। ठंड के असर से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है।

सुबह घर से निकलने वाले लोग स्वेटर, शाल पहने दिखाई दे रहे हैं। इधर चौक-चौराहों में अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में लोग नजर आए। वैसे पिछले दो दिनों से सर्द मौसम ने अपना कड़ा रूख अख्तियार किया है।

खुले स्थानों पर कई लोगों को अंगीठी जलाकर ठंड से राहत पाते भी देखा गया। ठंड की वजह से बाजार इलाके में सन्नाटा पसरने लगा है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी चहल-पहल कम होने लगी है। इन दिनों मौसम में हो रहे फेरबदल से गर्म कपड़ों की मांग भी बनी हुई है।

 लोग गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर चुके हैं। कई स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ भी बनने लगी है, जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदी भी करने लगे हैं।


अन्य पोस्ट