राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर प्लेट ग्रुप के मैचेस खेले जा रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 दिसंबर से खेले जा रहे हैं तीन दिवसीय पहले मैच में नारायणपुर का मुकाबला बस्तर जिला से संपन्न हुआ। जिसमें बस्तर जिला ने नारायणपुर को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूत किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते नारायणपुर की पूरी टीम 101 रन बनाकर आउट हो गई। बस्तर जिले के गेंदबाज आलोक सिंह राठौड़ ने 26 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया । तत्पश्चात बैटिंग करने उतरी बस्तर की टीम भी 122 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार बस्तर की टीम पहली पारी में 21 रन की ही लीड ले पाई। नारायणपुर की तरफ से शाश्वत यादव ने 32 रन देखकर तीन विकेट लिए। वहीं कृष्णा राज ने मात्र 6 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में नारायणपुर की टीम ने 148 रन पर 9 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित की। बस्तर की तरफ से रुद्रप्रताप ने मात्र 18 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए बस्तर की टीम ने आवश्यक 131 रन बिना कोई विकेट खोकर ही बना लिया। बस्तर की ओर से संयम जैन ने नाबाद 38 रन बनाए। वहीं अब्दुल अनस खान ने 86 रन नाबाद बनाए। इस प्रकार बस्तर जिले की टीम ने 10 विकेट से नारायणपुर को हराया। दिग्विजय स्टेडियम में ही 22 दिसंबर से कवर्धा जिले का मुकाबला बस्तर जिले से खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते कवर्धा की टीम 116 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
कवर्धा की ओर से विकास ने 42 एवं राहुल सिंह ने 33 रन बनाए। बस्तर जिले की ओर से आलोक सिंह राठौड़ ने 26 रन देकर एवं पलाश मंडल ने 35 रन देकर चार-चार विकेट प्राप्त किया। तत्पश्चात बैटिंग करने उतरी बस्तर जिले की टीम भी 137 रन बनाकर आउट हो गई बस्तर जिले की ओर से हर्ष पांडे ने मात्र 27 गेंद पर 51 रन बनाएं । कवर्धा की ओर से अभिषेक चंद्रवंशी ने 36 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया। वहीं शुभम खत्री ने 31 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में खेलते कवर्धा की टीम फिर से एक बार 205 रन बनाकर आउट हो गई । दूसरे दिन लक्ष्य का पीछा करते मात्र 131 रन बनाकर बस्तर की टीम आल आऊट हो गयी । इस प्रकार इस मैच को कवर्धा ने 53 रन से जीत लिया । ज्ञातव्य है कि दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में लगभग 7 साल बाद राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है । मैच के अंपायर, स्कोरर एवं आब्र्जवर छत्तीसगढ़ द्वारा मान्यता प्राप्त नियुक्त किए गए थे।