राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। भारत सरकार के आह्वान तथा शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर शहर के शौचालयों का मरम्मत कर सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। महिला, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शौचालयों का निरीक्षण कर फीडबैक भी लिया जा रहा है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत शहर में स्थित सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों के बेहतर रख-रखाव करने तथा आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सीटीपीटी व यूरीनल पर पर्याप्त जल व्यवस्था, विद्युत व सीवर लाईन का बेहतर प्रबंधन करने के अलावा दरवाजा, खिडक़ी आदि मरम्मत किया गया।
आयुक्त ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों का मरम्मत संधारण किया जा रहा है। स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए टायलेट की ग्रेडिंग, एनयूएलएम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाना है। राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत निर्मित सार्वजनिक शौचालयों की स्व सहायता समूह द्वारा शासन मापदंड के अनुरूप निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से भी साफ -सफाई रखने, स्वच्छता अपनाने, शौचालय का उपयोग करने, गंदगी न फैलाने अपील की जा रही है।