राजनांदगांव

गुंडा-बदमाशों को पुलिस ने लगाई फटकार
23-Dec-2023 3:42 PM
गुंडा-बदमाशों को पुलिस  ने लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। जिले में विशेष गुंडा अभियान के अंतर्गत गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को निगरानी, माफी, गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटरों पर कड़ी निगाह रखने की हिदायत दी गई।

पुलिस ने निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटर के विरूद्ध कार्रवाई करते कुल 21 बदमाशों को तलब कर फटकार लगाई। वहीं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के गुंडा/बदमाशों के विरूद्ध 6 प्रकरणों में 10 आरोपियों के विरूद्ध 151, 107, 116(3) जाफौ के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम व अपराधियों पर नकेल कसने जिला के समस्थ थाना/चौकी प्रभारियों को निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्रवाई करने व चेकिंग करने हेतु आदेश दिया गया था, जिस पर कार्रवाई करते थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 4 प्रकरण में 8 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 जाफौ की कार्रवाई की गई। ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 151, 107, 116(3) जाफौ के तहत कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 151 जाफौ की कार्रवाई की गई। थाना डोंरगांव पुलिस द्वारा 5 पूर्व आरोपियों को चेक किया गया। थाना छुरिया पुलिस द्वारा 1 और थाना घुमका पुलिस द्वारा 5 पूर्व आरोपियों को चेक किया गया।

पूर्व आरोपियों के पड़ोसियों एवं ग्रामीणों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों के ठिकानों को चेक किया गया एवं सभी पूर्व आरेपियों को समझाईश दी गई कि वे अपराध की दुनिया को छोड़ सामाजिक मुख्यधारा में जुड़े, पुलिस की सतत् निगाह उन पर है, किसी प्रकार के अपराधों में संलिप्त होने या अपराध को बढ़ावा देने संबंधी संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट