राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहड़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली।
जिला पंचायत सदस्य जागृति यदु ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से पूरे भारत में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने शुरू की है। उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गए थे, उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सरपंच आशा देवांगन ने भी केन्द्र सरकार की योजनाओं से जागरूक होने प्रेरित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर विकासखंड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।