राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। निर्माणाधीन मकान से सामानों की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की। संदेहियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर सामानों को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया वार्ड नं. 1 निवासी गिरवर पटेल (48)ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ठेकेदारी में काम लेकर निर्माण काम कराता है। जिनका काम ग्राम संडी के मानिक पटेल के मकान निर्माण के लिए ठेका लिया था। जिसका मकान तुरकारीपारा खैरागढ़ में निर्माणाधीन है। 19 दिसंबर को शाम 5.30 बजे मजदूरों से काम करवाकर दरवाजा में ताला लगाकर चले गए थे। निर्माणाधीन मकान के अंदर मकान बनाने में उपयोग सामान 1 कटर मशीन, सिलाब प्लेट 10, सेट्रिंग शिकंजा 10 कीमती करीबन 20 हजार रुपए तथा पलंबर कार्य करने वाले अशोक वर्मा ग्राम मुतेड़ा निवासी का गैलेन्ड्रर मशीन 01, ड्रील मशीन 01, छिनी हथौड़ा कुल 7000 रुपए जुमला कीमती 27 हजार रुपए का सामान रखा हुआ था। 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे काम लगाने निर्माणाधीन मकान में आकर ताला खोलकर देखा तो अंदर रखे उक्त सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा बांस से बनाए गए चैली में चढक़र निर्माणाधीन मकान के अंदर प्रवेश कर कमरा में रखे सामान को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध दर्ज विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहल्ले के दिशा निर्देश पर अज्ञात चोरों की सुरागरसी के लिए निरीक्षक राजेश देवदास द्वारा उपनिरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। संदेहियों से पूछताछ किया गया।
इसी दौरान संदेही केशव उर्फ राजा सारथी 28 साल निवासी वार्ड नं. 08 तुरकारीपारा, भोजराम पटेल उर्फ भोला पिता दिनेश उर्फ बहुदा पटेल (18) से पूछताछ पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते चोरी की गई सामग्री को बांटकर अपने-अपने घर में छुपाकर रखना बताया। बताए स्थान पर ले जाकर चोरी की गई सामग्रियों को बरामद कराया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।